Mukul Rohatgi Fees, Net Worth, Famous Cases

Mukul Rohatgi Fees: Mukul Rohatgi भारत के जाने मने लॉयर से एक है । वो वरिष्ठ अधिवक्ता के रुपए में कार्यरत थे बल्कि भारत के 12वें अटॉर्नी जनरल भी थे । भारत में 19 जून 2014 से लेकर 18 जून 2017 तक अटॉर्नी जनरल के पद पर कार्य रत थे।

Mukul Rohatgi Fees
Mukul Rohatgi Fees

Mukul Rohatgi सुप्रीम कोर्ट में भी वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में भी सेवित थे । अपनी लॉ की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने योगेश कुमार सभरवाल के अधीन पर अभ्यास शुरू किए थे । चलिए जानते है यही प्रमुख लॉयर Mukul Rohatgi Fees, Net worth, Famous Cases और internship के ओप्पोर्तुनिटी के बारे में ।

mukul rohatgi Fees: 22Lakh-35lakh per appearance/hearing

Mukul Rohatgi के फीस को जानकर आप होंगे हैरान , यही प्रसिद्द वकील का फीस कोर्ट में प्रति उपस्तिति के लिए लगभग 22lakh रुपये की चार्ज करते है । वह एक भारत के सुप्रीम कोर्ट में काफी पॉपुलर सीनियर अधिवक्ता से एक है ।

बाजपेयी सर्कार के समय पर ये भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भी थे । बाद में वो सुप्रीम कोर्ट पर बरिष्ट वकील के पद पर कार्यरत थे । वह काफी बड़ी बड़ी केसेस लड़े है और सफलता भी दिलाई है।

ये भी पढ़े

mukul rohatgi net worth:100Crores approx.

2022 में कुछ रिपोर्ट के मुताबिक ये एस्टीमेट किया गया है की मुकुल रोहतगी के नेट वर्थ 100crores से भी ज्यादा एस्टीमेट किया गया है । जहा वो सुप्रीम कोर्ट में एक एक केस की सुनवाई के लिए 22lakh से 35lakh तक की चार्ज करते है।

mukul rohatgi net worth
Mukul Rohatgi Net worth

वो नयी जगह घूमने का बहुत शौक रखते है। जो की आज तक कई देश को एक्स्प्लोर कर चुके है । हार्ली में और एक रिपोर्ट सामने आयी है की मुकुल रोहतगी के पत्नी वसुधा रोहतगी ने दिल्ली – गुडगाँव के आस पॉश गोल्फ लिंक इलाके में 160 करोड़ के लक्ज़री बंगला खरीदा है ।

यही बंगला का प्लाट कवरेज एरिया लगभग 1,806.Sqm की है । वसुधा रोहतगी ने 6.4 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया और पंजीकरण प्रक्रिया 24 फरवरी को पूरी हो चुकी है ।

mukul rohatgi famous cases

mukul rohatgi के कुछ प्रसिद्ध केसेस की लिस्ट निचे दर्शायी गयी है ।

  • Mukul Rohatgi, 2022 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर गुजरात सरकार के कई दंगों में लड़ाई लड़ी और उसके बाद भी उनको कई मुकदमों का सामना करना पड़ा था
  • Mukul Rohatgi, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख के बेटे आर्यन खान के बचाव पक्ष के वकील भी थे , जहा आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था .
  • Mukul Rohatgi, ने जस्टिस लोया मौत मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी बचाव किया था । परन्तु अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारन जस्टिस लोया का मृत्यु हो गई। तभी इस मामले को 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
  • Mukul Rohatgi,,विजय माल्या मामले में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से लड़ने के लिए बुलाया गया था।
  • Maharashtra border row case में भी कर्णाटक की सर्कार के तरफ से लड़ने के लिए प्रति सुनवाई और कोर्ट में उपस्तिति के लिए मुकुल रोहतगी को 22lakh तक की चार्ज फिक्स किया गया था , जहा कांफ्रेंस और अलग कार्य के लिए प्रतिदिन की 5.5lakh की रकम फिक्स की गयी थी ।

mukul rohatgi Education

mukul rohatgi अपनी एजुकेशन 1975 में वाणिज्य होनोर्स में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की थी, उसके बाद वो 1978 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से L.L.B का डिग्री पूरा किये। बाद में उन्होंने योगेश कुमार सभरवाल के अधीन पर अपनी लॉ की अभ्यास शुरू किए थे ।

ये भी पढ़े

  • Gopal Subramanium Fees

mukul rohatgi office

Office Address:  59, New Khanna Market, Sundar Nagar, New Delhi, Delhi 110003

कोई भी जानकारी लेने के लिए चाहते है तो आप निचे दी गयी नंबर पर उनके चैम्बर में संपर्क कर सकते है ।
Phone: 011 2435 0020

Leave a Comment