Ram Jethmalani Fees, Net worth: चौका देने वाली बात आयी सामने

Ram Jethmalani Fees: राम जेठमलानी भारत के एक प्रसिद्ध वकील थे । वो एक सफल राजनीतिक भी थे । जाने माने
सबसे अधिक वेतन पाने वाला वकील में इनका नाम शामिल किया गया है ।

वह आपराधिक कानून और अपने हाई-प्रोफाइल सिविल मामलों में रुचि के लिए भारतीय कानूनी में प्रसिद्ध थे। चलिए जानते है यही सफल वकील Ram Jethmalani Fees, Net worth, Cases के बारे में पूरी डिटेल्स जानकारी के साथ । चौका देने वाली बात आयी सामने ।

Ram Jethmalani Fees
Ram Jethmalani Fees

Ram Jethmalani Fees

राम जेठमलानी के प्रति उपस्तिति के चार्जेज जानकर आप होंगे हैरान, एक बार अदालत में उपस्तिति के लिए वो 25lakh तक की फीस लेते थे

चाहे वो सर्कार की मुक़दमा लड़े या कोई प्राइवेट केस लड़े उनके फीस हमेशा अधिक रहता था अलग वकील से, इसलिए उनको भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकील में माना जाता है ।

पहले जेठमलानी जितना फीस लेते थे आज काल के वकील तो इतना फीस लेने की कभी सोच ही नहीं सकता । ये भी सुनने को आया है की कई केस में जेठमलानी के नाम जोड़ने की और केस पढ़ने के लिए भी 25 लाख तक की फीस रहता था ।

Ram Jethmalani Net Worth

Ram Jethmalani Net Worth लगभग 65crores की एस्टीमेट किया गया है , जिसमे 60crores की चल संपत्ति और 5 क्रोर्स की अचल समट्टी थे । जेठमलानी के नेट वर्थ और सैलरी हमेशा चेंज होते रहते थे, परन्तु रीसेंट रिपोर्ट के मुताबिक यही नेट वर्थ का अंदाजा लगाया गया है ।

Ram Jethmalani Net Worth

ये भी बता दे की वो काफी सारे LIC ले राखी थी । उनका बैंक में एक रूपए का भी लोन नहीं था । उनका गुडगाँव में अपनी घर बनाये रखे थे , उसके अल्वा मुंबई में भी 4crores की एक बिल्डिंग ले राखी थी इन्होने ।

रिपोर्ट के मुताबिक ये भी सामने आया है की उनका बैंक बैलेंस 2cores से कई ज्यादा रहती थी । जहसे वो काफी सारे जगह पे इन्वेस्ट भबि करते थे और 21crore शेयर्स में भी इन्वेस्ट किये थे । वो भारत के प्रमुख “union minister of law and justice” भी थे । वो भारत के एक हाई प्रोफाइल क्रिमिनल लॉयर में से एक थे ।

Ram Jethmalani Feesup to 25lakhs
Ram Jethmalani Net Worth65 Crores approx.

ram jethmalani cases

Ram Jethmalani हर हफ्ते 7-10 फ्रेश केसेस फाइल करते है , 95 साल के होने के बाद भी बिगत दिनों में उनकी फ्रेश केसेस कभी कॉम नहीं हुआ है अलग वकील के वाबजुत । भारत के कठिन से कठिन केसेस को हैंडल करते थे जेठमलानी ।

काफी गरीबो के लिए मुफ्त में केस लड़ते थे बल्कि हाई प्रोफाइल ब्यक्ति से जमके फीस लेते थे , उनका नाम पे ही जो इतना भरोसा था सभी को ।

हर्षद मेहता, केतन पारेख, जैसे हाई प्रोफाइल क्लाइंट भी हैंडल किये है । वो “L.K Advani” फ्रॉड केस को भी रिप्रेजेंट किये थे । जेठमलानी , अरुण जैथली के खिलाफ मानहानि केस के लिए दिल्ली के मुख्या मंत्री अरविन्द केजरीवाल से 3.5crores की फीस मनंग की थी ।

ये भी पढ़े

Gopal Subramanium Fees

Sana Raees Khan Fees

Ram Jethmalani Age

Ram Jethmalani आयु 95 साल था जब वो अंतिम सास लिए । वो 14 september 1923 को शिकारपुर , ब्रिटिश इंडिया में जन्म ग्रहण किये थे जिसको हम अभी पाकिस्तान के कराची के नाम से जानते है ।

वो 2019 sepember 08 ko मृत्यु घोसित किया गया । काफी लम्बे समाये से वो बीमार रहा करते थे । वो राज्य सभा के संषद भी रहे चुके थे और एक सफल राजनीतिक भी थे . वो पूरबी केंद्रीय मंत्री भी रह चुके थे ।

जेठमलानी कार्स की काफी शौकीन थे उनके पास मर्सिडीज और हिंदा सिटी जैसी कई कार्स भी थी । सोने खरीद ने का इतना शौक नहीं रखते थे जेठमलानी । वो बेडबिंटन खेलने में काफी रूचि रखते थे ।

Leave a Comment